बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा जयप्रकाश चौक के लक्ष्मी मार्किट में हुआ तानिया ज्वेलर्स का शुभ उद्घाटन।सावन के शुभ आखिरी सोमवारी 16 अगस्त को शाम 7 बजे इस ज्वेलरी शॉप का शुभ उद्धघाटन किया गया। इस अवसर पर लक्ष्मी मार्केट के ऑनर श्री श्याम बाबू सहित कई स्थानीय व्यवसाई और ग्रामीण भी शामिल हुए।
इस अवसर पर तानिया शॉप के ऑनर राजकुमार जी ने बताया कि इस शॉप का मकसद मोकामा वासियों को आधुनिक और डिज़ाइनर ज्वेलरी किफायती दाम उपलब्ध कराना है।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।