पुण्यतिथि विशेष -सुषमा स्वराज, मोकामा में उनका भाषण आज भी लोगों की जुबां पर है।
पुण्यतिथि विशेष -सुषमा स्वराज, मोकामा में उनका भाषण आज भी लोगों की जुबां पर है।(Sushma Swaraj In Mokama Life Insurance Policy)
बिहार।पटना।मोकामा।आज भारत की बेटी देश की आवाज़ सुषमा स्वराज जी की तीसरी पुण्यतिथि है।भाजपा प्रवक्ता सुषमा स्वराज की गिनती देश के शीर्षतम नेताओं में होती थी ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री के रूप में उन्होंने अपनी अमिट छाप छोड़ी थी। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए प्रवासी भारतीयों को संकट के समय उन्हें मदद पहुंचाने में जो उन्होंने सहानुभूति और मानवीय दृष्टिकोण का अनुपम उदाहरण पेश किया था, वह आज के राजनेताओं के लिए एक शानदार उदहारण है।(Sushma Swaraj In Mokama Life Insurance Policy)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

सुषमा स्वराज को 7 बार संसद सदस्य के रूप में और 3 बार विधान सभा के सदस्य के रूप में चुना गया था।(Mokama Online)
सुषमा स्वराज को 7 बार संसद सदस्य के रूप में और 3 बार विधान सभा के सदस्य के रूप में चुना गया था।सुषमा स्वराज ने 13 अक्टूबर 1998 से दिल्ली के 5 वें मुख्यमंत्री के रूप में भी काम किया था। उन्हें ही दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया था।(Sushma Swaraj In Mokama Life Insurance Policy)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
एक सफल राजनेता और अपने भाषण की कला के कारण वह दिनोदिन लोकप्रिय होते जा रही थी। (Mokama Online)
एक सफल राजनेता और अपने भाषण की कला के कारण वह दिनोदिन लोकप्रिय होते जा रही थी। लेकिन खराब स्वास्थ्य के चलते उन्होंने साल 2019 के चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था। 6 अगस्त 2019 को दिल का दौरा पड़ने से उनका दुखद निधन हो गया था।देश ने मानो अपनी आवाज़ हो खो दी जिसके सुनने के लिए पक्ष विपक्ष सहित पूरा देश उत्सुक रहता था।(Sushma Swaraj In Mokama Life Insurance Policy)
सुषमा स्वराज एक बार मोकामा भी आईं थी। (Mokama Online)
सुषमा स्वराज एक बार मोकामा भी आईं थी। मोकामा के जयप्रकाश चौक पर उनके स्वागत में हजारों लोग खड़े थे। मोकामा के अपने भाषण में उन्होंने कहा था कि “मोकामा में अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपने जीवन के महत्वपूर्ण दिन गुजारे थे। मैं इस धरा को नमन करती हूँ”।(Sushma Swaraj In Mokama Life Insurance Policy)
देश की आवाज सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भाव भीनी श्रद्धांजलि। (Mokama Online)
सुषमा स्वराज को देश में एक राजनीतिक पार्टी की पहली महिला प्रवक्ता बनने का भी गौरव प्राप्त हुआ था। देश की आवाज सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भाव भीनी श्रद्धांजलि।(Sushma Swaraj In Mokama Life Insurance Policy)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।