खत्म हो गया सुशांत की मौत पर सारा सस्पेंस, आत्महत्या की हुई पुष्टि
नई दिल्ली। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी। Aiims की फाइनल रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी की थी। उनके हत्या करने का कोई प्रमाण इस रिपोर्ट में नहीं आया है। सुशांत सिंह की मौत के बाद कई तरह के कयास लगाये जा रहे थे।
आरोप लगाया गया कि सुशांत की हत्या हुई थी। उन्हें बॉलीवुड के कुछ लोगों ने रास्ते से हटाया है। इस बीच पूरा मामला ड्रग्स से जुड़ गया और रिया की गिरफ्तारी भी हुई। सुशांत के भी ड्रग्स लेने की बात सामने आई।
वहीं पूरे मामले को कुछ लोगों ने बिहार बनाम महाराष्ट्र भी बनाया। इसे क्षेत्रीय अस्मिता से जोड़ने की कोशिश की गई। कुछ संगठनों ने सुशांत सिंह राजपूत की जाति से जोड़ कर अलग अभियान चलाया। मामले के कई उतार चढ़ाव के बीच इसकी जांच सीबीआई को सौंपी गई।
अब एम्स की रिपोर्ट के बाद तमाम कयासबाजियां खत्म हो गई है। यह तय हो गया है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी। हालांकि उन्हें आत्महत्या के लिए किसी ने उकसाया था इसका प्रमाणित होना शेष है।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।