2 भ्र्ष्ट अधिकारियों पर निगरानी की रेड,पटना मुजफ्फरपुर में चल रही छापेमारी।
2 भ्र्ष्ट अधिकारियों पर निगरानी की रेड,पटना मुजफ्फरपुर में चल रही छापेमारी।(Surveillance raid on 2 corrupt officers in patna)
बिहार।पटना।बिहार के सुशासन की सरकार ने आज दो भ्र्ष्ट अधिकारियों पर शिकंजा कसा है।बिहार के निगरानी की विशेष टीम द्वारा सहरसा के जेल अधीक्षक के खिलाफ छापेमारी की है।उधर बिहटा के तत्कालीन थानेदार के विरुद्ध EOU ने रेड की है।(Surveillance raid on 2 corrupt officers in patna)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

सहरसा के जेल सुपरिटेंडेंट सुरेश चौधरी के घर पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में रेड की गई है।(Mokama Online)
सहरसा के जेल सुपरिटेंडेंट सुरेश चौधरी के घर पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में रेड की गई है।उनपर अवैध तरीके से लगभग 1 करोड़ 60 लाख रुपये अर्जित करने का आरोप है।निगरानी की टीम बहुत दिनों से उनपर नज़र बना रखी थी।निगरानी ने पहले सुरेश चौधरी के खिलाफ सबूत जुटाए उसके बाद उनपर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया ।जैसे ही कोर्ट ने अनुमति दी निगरानी दस्ते ने आज उनके ठिकानों पर छापेमारी की ।इनके सहरसा और मुज्जफरपुर के ठिकानों पर रेड चल रही है।(Surveillance raid on 2 corrupt officers in patna)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
पटना जिला के पाटलिपुत्र थाना के कुर्जी बलुआपर स्थित आवास और मुज्जफरपुर के मंझोलिया सकरा के वार्ड नं 5 के आवास पर रेड की जा रही है।(Mokama Online)
बालू के अवैध खनन से काली सम्पति अर्जित करने के मामले में बिहटा के तत्कालीन थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा के ठिकानों पर EOU के टीम द्वारा रेड की जा रही है।इनके पटना जिला के पाटलिपुत्र थाना के कुर्जी बलुआपर स्थित आवास और मुज्जफरपुर के मंझोलिया सकरा के वार्ड नं 5 के आवास पर रेड की जा रही है।(Surveillance raid on 2 corrupt officers in patna)

इनपर बिहटा में थानेदारी के समय बालू माफियाओं के साथ देने और काली कमाई कर सम्पति बनाने का आरोप है। (Mokama Online)
इनपर बिहटा में थानेदारी के समय बालू माफियाओं के साथ देने और काली कमाई कर सम्पति बनाने का आरोप है।ADG नैयर हसनैन खान के अनुसार 4 मई को ही अवधेश कुमार झा पर आय से अधिक सम्पति अर्जित करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।कोर्ट के सर्च वारंट निकलते ही आज इनके ऊपर कार्यवाई की जा रही है।(Surveillance raid on 2 corrupt officers in patna)


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।