कोरोना के कारण बिहार विधानसभा चुनाव पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

कोरोना के कारण बिहार विधानसभा चुनाव पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार

नई दिल्ली। कोरोना महामारी और बाढ़ के मद्देनजर बिहार विधानसभा चुनाव 2020 पर रोक लगाने के लिए दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है।

याचिका पर सुनवाई करने से इनकार करते हुए कोर्ट ने कहा कि कोरोना महामारी बिहार चुनाव को स्थगित करने का आधार नहीं हो सकती। हम कोरोना या बाढ़ की वजह से चुनाव नहीं टाल सकते। कोर्ट ने साफ तौर पर कहा कि चुनाव आयोग ही इस मामले अंतिम फैसला लेगी। अगर चुनाव आयोग को लगता है कि वे चुनाव कराने में सक्षम हैं तो यह उनका निर्णय होगा।

-विज्ञापन-

Mokama ,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770

मुजफ्फरपुर के अविनाश ठाकुर की ओर से अधिवक्ता नीरज शेखर ने याचिका दायर की थी। लेकिन जस्टिस अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ में शामिल जस्टिस आर एस रेड्डी और एम आर शाह ने कहा कि  यह एक प्रीमैच्योर याचिका है क्योंकि चुनाव आयोग की तरफ से विधानसभा चुनावों के लिए अब तक कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है।

याचिकाकर्ता ने विभिन्न अखबारों का हवाला देकर कहा था उन्हें पता चला है कि राज्य निर्वाचन आयोग तय समय पर ही चुनाव कराने को लेकर अक्टूबर में अधिसूचना जारी कर सकती है।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!