राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मोकामा के सुमन ने हैमर थ्रो अंडर 18 में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
राज्य स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मोकामा के सुमन ने हैमर थ्रो अंडर 18 में तीसरा स्थान प्राप्त किया।(Suman Got 3rd Position In Hammer Throw Under 18)
बिहार।पटना।मोकामा।दो दिवसीय 88 वां बिहार राज्य जूनियर एवं सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप कल समाप्त हो गया।अंतिम दिन पाटलिपुत्र स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स में खिलाड़ियों ने अलग अलग वर्गों में अपना जलवा बिखेरा। महिला वर्ग में सीतामढी की फूल कुमारी ने 400 मीटर वर्ग के दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर ट्रैक क्वीन बनने का गौरव हासिल किया। इन्होंने 59.39 सेकेंड में दौड़ पूरा किया।इसी वर्ग में रजत पदक रोहतास जिले की सुमन कुमारी ने जीता जबकि तीसरा स्थान शेखपुरा की मीनाक्षी कुमारी ने हासिल किया।(Suman Got 3rd Position In Hammer Throw Under 18)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

मोकामा के सुमन को हैमर थ्रो अंडर 18 में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।(Mokama Online)
मोकामा के सुमन को हैमर थ्रो अंडर 18 में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है।सुमन मोकामा का पहला लड़का है जिसने हैमर थ्रो में बिहार राज्य स्तरीय में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।मोकामा के रहने वाले सुमन लखीसराय जिला के लिए खेलते हैं।इस चैंपियनशिपऐन लखीसराय को एकमात्र मैडल मिला है जो सुमन ने जीता है।(Suman Got 3rd Position In Hammer Throw Under 18)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
सुमन का चयन नेशनल कैम्प के लिए भी हुआ है।(Mokama Online)
सुमन को बचपन से ही खेल में बहुत लगाव रहा है। सुमन का चयन नेशनल कैम्प के लिए भी हुआ है।सुमन रोजाना मोकामा से दानापुर प्रेक्टिस के लिए जाता है,जँहा वह एथलेटिक्स कोच सुबोध कुमार से ट्रैनिंग ले रहा है।(Suman Got 3rd Position In Hammer Throw Under 18)
मोकामा ऑनलाइन इस होनहार युवा एथलेटिक्स को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता है।(Mokama Online)
मोकामा ऑनलाइन इस होनहार युवा एथलेटिक्स को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता है।(Suman Got 3rd Position In Hammer Throw Under 18)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।