जैसे जैसे बिहार में महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है ,प्रदेश की हालत बद से बदतर होती जा रही है . 21 वर्षीय युवक राहुल ने तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी .20 जुलाई को राहुल एम्स में संक्रमित होने पर भर्हुती हुआ था .
परिजनों का कहना है की राहुल संक्रमित होने के बाद से ही काफी घबराया हुआ था .राहुल बिहटा के रामबाग के डीजे कॉलेज में बीए का छात्र था. उसके पिता रेलवे में एसआईएमए के पद पर कार्यरत हैं।.
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।