शहर की बेहतर साफ सफाई को लेकर सक्शन मशीन का किया गया ट्रायल।
शहर की बेहतर साफ सफाई को लेकर सक्शन मशीन का किया गया ट्रायल।Suction machine for better cleanliness of mokama)
बिहार।पटना।मोकामा।कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व मे सक्शन मशीन का लिया गया ट्रायल एवं सफलतापूर्वक की गयी जल निकासी। नगर परिषद मोकामा में काफी लम्बे समय से खराब सक्शन मशीन की मरम्मती करवाई जा चुकी है। सक्शन मशीन द्वारा ट्रायल के लिए वार्ड नं 03 स्थित डाकबंगला के पास नाली मे रुका हुआ पानी सफलतापूर्वक निकाला गया।(Suction machine for better cleanliness of mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

कल 17 जून को इसके ट्रायल के रूप मे वार्ड नं 03 मे नाली का रुका हुआ पानी को सफलता पूर्वक निकाला गया।(Mokama Online)
इस मौके पर उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार द्वारा बताया गया की नगर परिषद के पास पूर्व से सक्शन मशीन मौजूद था, परन्तु खराब स्थिति मे था ।उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान मे आते ही इसे तुरंत दुरुस्त कराया गया था कल 17 जून को इसके ट्रायल के रूप मे वार्ड नं 03 मे नाली का रुका हुआ पानी को सफलता पूर्वक निकाला गया।(Suction machine for better cleanliness of mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
सफलता पूर्वक ट्रायल के बाद सक्शन मशीन का उपयोग आगामी मानसून मे भी जल निकासी के लिए किया जायेगा। (Mokama Online)
ज्ञात हो कि कई बार आसपास के लोगो द्वारा भी जल निकासी का अनुरोध किया गया था। सफलता पूर्वक ट्रायल के बाद सक्शन मशीन का उपयोग आगामी मानसून मे भी जल निकासी के लिए किया जायेगा। इस मशीन का उपयोग आमजन भी तय शुल्क जमा कर टंकी सफाई के लिए कर सकते है।मौके पर उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों द्वारा इस जल निकासी के लिए आभार प्रकट किया गया तथा नगर परिषद के पहल पर प्रसन्नता जाहिर की गई। मोके पर सभापति, वार्ड पार्षदगण, मुन्ना जी, चन्दन जी, छितेन्द्र जी, गौतम महात्मा जी आदि उपस्थित थे।(Suction machine for better cleanliness of mokama)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।