BPSC में हुए सफल, गावँ में जश्न का माहौल।(Successful in BPSC Education Insurance Policy)
बिहार।पटना।मोकामा।बिहार लोक सेवा आयोग ने बुधवार को 66 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 685 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। वैशाली के सुधीर कुमार टॉपर हैं जबकि अरवल के अमर्त्य कुमार आदर्श सेंकेंड टॉपर और मुजफ्फरपुर के आयुष कृष्णा थर्ड टॉपर हुए हैं।(Successful in BPSC Education Insurance Policy)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

अविनाश कुमार ने 66वीं BPSC परीक्षा में 22 वां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है।(Mokama Online)
मोकामा के मराँची गाँव निवाशी चन्द्रमौली सर(घूटर सर) के पुत्र अविनाश कुमार ने 66वीं BPSC परीक्षा में 22 वां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है।(Successful in BPSC Education Insurance Policy)
मराँची की बेटी शेफाली ने गावँ को गौरवान्वित किया।(Mokama Online)
मराँची की बेटी शेफाली ने गावँ को गौरवान्वित किया। मराँची की स्व० कुशो जी की नतिनी है शेफाली । न्यू ईरा एकेडमी बीहट के निदेशक संजय कुमार ललन की बेटी शेफाली (कोमल) को ग्रामीण विकास पदाधिकारी RDO/BDO का पद मिला है। शेफाली अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों औऱ शिक्षकों को देती है।(Successful in BPSC Education Insurance Policy)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
जलालपुर के डॉ मधुकर कुमार पिता स्व. पवन सिंह ने भी BPSC में सफलता अर्जित किया है।(Mokama Online)
जलालपुर के डॉ मधुकर कुमार पिता स्व. पवन सिंह ने भी BPSC में सफलता अर्जित किया है। डॉ मधुकर कुमार को प्रखंड पंचायती राज का पद मिला है।डॉ मधुकर ने बताया कि कठिन मेहनत से हर सफलता को प्राप्त किया जा सकता है।उन्होंने कहा कि अभी और आगे जाना है,खूब मेहनत करूंगा।(Successful in BPSC Education Insurance Policy)
मोकामा ऑनलाइन इनसभी अभ्यर्थियों को उज्ववल भविष्य की शुभकामनाएं देता है।(Mokama Online)
BPSC में टॉप टेन में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के नाम इस प्रकार हैं ।सुधीर कुमार,अमर्त्य कुमार आदर्श,आयुष कृष्णा, सदानंद कुमार,विनय कुमार रंजन,मोनिका श्रीवास्तव,सिद्धांत कुमार,अंकित सिन्हा,ब्रजेश कुमार औरअंकित कुमार ।मोकामा ऑनलाइन इन सभी अभ्यर्थियों को उज्ववल भविष्य की शुभकामनाएं देता है।(Successful in BPSC Education Insurance Policy)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।