तरंग महोत्सव 2022 में कड़रा के छात्रों ने लहराया परचम।

तरंग महोत्सव 2022 में कड़रा के छात्रों ने लहराया परचम।(Students of Kadra won in Tarang Mahotsav 2022)

बिहार।पटना।मोकामा।प्रखंड स्तरीय तरंग मेला उत्सव 2022 में प्राथमिक विद्यालय कड़रा के छात्र छात्राओं ने लहराया परचम ।जूनियर वर्ग के ग्रुप में पेंटिंग प्रतियोगिता में सोनम कुमारी,सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में दीपांशु कुमार एवं आकांक्षा कुमारी, निबंध प्रतियोगिता में कुमकुम कुमारी भाषण संप्रेषण प्रतियोगिता में दीपाली कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।(Students of Kadra won in Tarang Mahotsav 2022)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Students of Kadra won in Tarang Mahotsav 2022
विज्ञापन

जूनियर वर्ग के ग्रुप में पेंटिंग प्रतियोगिता में सोनम कुमारी,सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में दीपांशु कुमार एवं आकांक्षा कुमारी, निबंध प्रतियोगिता में कुमकुम कुमारी भाषण संप्रेषण प्रतियोगिता में दीपाली कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।(Mokama Online)

सीनियर वर्ग में पेंटिंग प्रतियोगिता में काजल कुमारी, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कन्हैया कुमार एवं ज्योति कुमारी, निबंध प्रतियोगिता में अनुराग कुमार, भाषण सम्प्रेषण में सोनाली कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, जयंत, दीपक और मनीष सहित सभी शिक्षक गण मौजूद रहे मौजूद रहे।(Students of Kadra won in Tarang Mahotsav 2022)

Students of Kadra won in Tarang Mahotsav 2022
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!