खगड़िया जिला के डुमरिया बुजुर्ग में गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग।
खगड़िया जिला के डुमरिया बुजुर्ग में गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग।(Mokama Online)
बिहार ।पटना।आज सोमवार की दोपहर खगड़िया के परवत्ता प्रखंड अंतर्गत डुमरिया बुजुर्ग के दियारा में गेंहू की खड़ी फसल में लगी भयानक आग।आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है।यँहा सैकड़ों में बीघा में गेंहू की फसल लगी हुई है।गेंहू की फसल लगभग पक कर तैयार है।ख़बर लिखने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।(standing crop caught fire)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

बिहार के सभी जिलों में अभी गेंहू की फसल की कटाई दमाही चल रही है।(Mokama Online)
बिहार के सभी जिलों में अभी गेंहू की फसल की कटाई दमाही चल रही है।आज से बिहार में तापमान में भी काफी बढ़ोतरी हुई है।खेत बिल्कुल सुखी हुई है, गेंहू की खेतों में नमी का नामोनिशान तक नहीं है।(standing crop caught fire)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
किसानों के खून पसीने की कमाई पल भर में जलकर खाक हो गई।(Mokama Online)
खगड़िया के परवत्ता प्रखंड अंतर्गत डुमरिया बुजुर्ग के दियारा में गेंहू की खड़ी फसल में लगी भयानक आग लगने से किसानों के खून पसीने की कमाई पल भर में जलकर खाक हो गई।


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।