मातेश्वरी जगदम्बा सरस्वती जी का 57वाँ पुण्य दिवस मनाया गया।

मातेश्वरी जगदम्बा सरस्वती जी का 57वाँ पुण्य दिवस मनाया गया।(Spiritual knowledge day celebrated in Mokama)

बिहार।पटना।मोकामा।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की प्रथम मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदम्बा सरस्वती जी का 57वाँ पुण्य दिवस को आध्यात्मिक ज्ञान दिवस के रूप में मनाया गया।ब्रह्माकुमारीज मोकामा सेवाकेन्द्र द्वारा इस अवसर पर ईश्वरीय ज्ञान चर्चा करते हुए स्थानीय सेवाकेन्द्र संचालिका ब्रह्माकुमारी निशा बहन जी ने बताया कि-” परमात्मा सुख के सागर हैं।(Spiritual knowledge day celebrated in Mokama)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Spiritual knowledge day celebrated in Mokama
विज्ञापन

निशा बहन जी ने कहा कि वे हमें सदा सुख ही देते हैं।दुख हमारे कर्मों का प्रतिफल है।(Mokama Online)

निशा बहन जी ने कहा कि वे हमें सदा सुख ही देते हैं।दुख हमारे कर्मों का प्रतिफल है।अगर परमात्मा हमें दुख देते तो बीमारियों,परेशानियों,दुखों में उसे याद नहीं करते।क्योंकि दुख देनेवाले को हम दुश्मन मानते हैं और उसे कभी याद नहीं करते । इससे यह सिद्ध होता है कि सर्व आत्मओं के परमपिता परमात्मा हमें दुख नहीं देते बल्कि हमें सदा सुख ही देते हैं।”(Spiritual knowledge day celebrated in Mokama)

Spiritual knowledge day celebrated in Mokama
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

इस अवसर पे समाजिक कार्यकर्त्ता फुलचंद जी समेत ब्रह्माकुमारी संस्था के अनेक भाई -बहन शामिल हुए।(Mokama Online)

इस अवसर पर मोकामा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी भ्राता मुकेश कुमार ने कहा कि अपने व्यस्ततम दिनचर्या में से कुछ समय निकाल सकारात्मकता के लिए परमात्म ज्ञान सुनने-समझने में दें तो समाज में अच्छी सुधार आएगी।सामाजिक कार्यकर्ता नीलेश कुमार माधव जी ने संस्था द्वारा चलाये जा रहे आध्यात्मिक कार्यों की सराहना की।इस अवसर पे समाजिक कार्यकर्त्ता फुलचंद जी समेत ब्रह्माकुमारी संस्था के अनेक भाई -बहन शामिल हुए(Spiritual knowledge day celebrated in Mokama)

Spiritual knowledge day celebrated in Mokama
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

Spiritual knowledge day celebrated in Mokama
विज्ञापन
Spiritual knowledge day celebrated in Mokama
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!