खो गया है नीतीश का वो पर्चा, जिसे पढ़कर मांगते थे विशेष राज्य का दर्जा

खो गया है नीतीश का वो पर्चा, जिसे पढ़कर मांगते थे विशेष राज्य का दर्जा

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अब सारे राजनीतिक दल एक दूसरे की आलोचना में व्यस्त हो गए हैं। विशेष रूप से जदयू-भाजपा और राजद में आरोप प्रत्यारोप तेज हो गया है।

-विज्ञापन-

Mokama ,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770,9743484858

इस बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के एक ट्वीट ने नीतीश कुमार की एक पुरानी मांग को हवा दे दिया । लालू ने कहा है कि ‘खो गया है नीतीश कुमार का वो पर्चा,
जिसे पढ़कर मांगते थे बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा।
अब तो दर्जा की करते भी नहीं चर्चा,
क्योंकि डबल इंजन सरकार में आती है लज्जा’। 

लालू के इस ट्वीट पर फिलहाल जदयू के किसी बड़े नेता ने पलटवार नहीं किया है। लेकिन राजद खेमे को इसी बहाने जदयू पर हमला करने का एक मौका मिल गया है।

राजद के कई बड़े नेताओं ने लालू के इस ट्वीट को रीट्वीट कर जदयू से सवाल किया। साथ ही विधानसभा चुनाव में अपने बलबूते उतरने की जदयू को चुनौती भी दी।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!