लोकसभा में सबसे कम मतों से जीतने वाले सोम मरांडी नहीं रहे ।(Mokama Online)
रांची।झारखण्ड के राजमहल लोकसभा सीट से भाजपा के पूर्व सांसद रहे सोम मरांडी का निधन हो गया है। सोम मरांडी के परिजनों ने बताया कि वह बीमार थे और उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स लाया जा रहा था।रास्ते में उनकी मौत हो गई ।भाजपा के पूर्व सांसद सोम मरांडी के निधन की खबर मिलते ही भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी रिम्स पहुंचे। (Som Marandi Died )
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

उन्होंने कोंग्रेस के दिग्गज नेता थॉमस हांसदा को महज नौ वोट से हरा कर कीर्तिमान स्थापित किया था।(Mokama Online)
सोम मरांडी ने 1998 में हुए उपचुनाव में भाजपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा था।उन्होंने कोंग्रेस के दिग्गज नेता थॉमस हांसदा को महज नौ वोट से हरा कर कीर्तिमान स्थापित किया था।आज तक लोकसभा में सबसे कम वोट से चुनाव जीतने का रिकॉर्ड भी भाजपा के सोम मरांडी के नाम पर ही है। (Som Marandi Died)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी ने सोम मरांडी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।(Mokama Online)
भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी ने सोम मरांडी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।उन्होंने आने ट्विटर पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए लिखा है कि ” राजमहल के पूर्व सांसद व हमसबों के पुराने साथी सोम मरांडी जी के रिम्स में असामयिक निधन से मन व्यथित है। यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है, सहसा यकीन नहीं हो रहा है कि कल तक सोम जी बिल्कुल स्वस्थ थे और आज हमारे बीच नहीं है।” (Som Marandi Died)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।



टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।