स्मिता कुमारी :- आप का जन्म बिहार के पटना जिले के मोकामा में हुआ.बचपन से ही खेल के प्रति आपका रुझान ही आपको खेल के महा कुम्भ तक ले कर गया.आपने महिला कब्बडी को एक नया आयाम दिया है. आपके नेतृत्व में भारतीय महिला कब्बडी टीम ने १० दक्षिण एशियन गेम और १६ एशियन गेम में स्वर्ण पदक हासिल किया.आप के नेतृत्व में महिला कब्बडी टीम आसमान की उचाई तक गई. आपकी चुस्ती फुर्ती की कायल आपकी विपक्षी टीम की खिलाडी भी करती है .आपकी इसी हुनर पर आपको कई नमो से जाना जाने लगा तत्कालीन मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने आपको “कब्बडी गर्ल”, तो पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने आपको “गोल्डन गर्ल” कहा. आपने अपने लगन और मेहनत से मरांची जैसे छोटे गावं का नाम रौशन किया. हमें आप पर नाज़ है.
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Prev Post
Next Post