सिंह ऑटो एजेंसी में शुरू हुआ पल्सर सर्विस कार्निवल।

मोकामा। स्वतंत्रता दिवस पर बजाज टू व्हीलर अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक और किफायती ऑफर दे रहा है। मोकामा के सिंह ऑटो एजेंसी में भी पल्सर बाइक्स पर आकर्षक ऑफर है। 70 देशो में पसंद की जाने वाली पूर्णतः भारतीय कंपनी बजाज ऑटो ने पूरे देश में पल्सर की सफलता के पूरे 20 वर्ष होने के उपलक्ष में बजाज ने अपने नए और पुराने ग्राहको के लिए कई प्रकार के ऑफर सेल्स और सर्विस में इस महीने लें कर आया है ।

-विज्ञापन-

Mokama ,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

सिंह ऑटो एजेंसी मोकामा के प्रमुख संदीप कुमार ने बताया कि 09 अगस्त से 18 अगस्त तक पल्सर सर्विस कार्निवल का आयोजन किया गया है। जिसमे हमारे पल्सर के नए ग्राहको को 1500 से 3000 तक सेलिब्रेशन ऑफर साथ साथ पुरानी पल्सर बाइक के एक्सचेंज की सुविधा बहुत ही कम डाउन पेमेंट पर फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध है। साथ साथ स्पेयर, इंजन ऑयल विशेष छूट दिया जा रहा है।

मोकामा के स्टेशन रोड स्थित बजाज बाइक शोरूम सिंह ऑटो एजेंसी में जाकर आप पल्सर बाइक्स पर मौजूद इन ऑफरों का लाभ ले सकते हैं।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!