बाबा सिद्ध नाथ के चरण पखारे माँ गंगा ने।

बिहार। पटना। मोकामा ।मोकामा के धौरानी टोला में अवस्थित बाबा सिद्धनाथ का एक प्राचीन मंदिर है जिसमें एक तरफ बाबा सिद्ध नाथ शिवलिंग रूप में विराजते हैं जबकि उनके सामने पूर्वी मंदिर में मां पार्वती विराजती हैं।
गंगा नदी का जल स्तर रोजाना बढ़ रहा है। नदी में जलस्तर शनिवार को कई फीट बढ़ गया। गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से कई फीट ऊपर बढ़ चुका है। आवागमन न बाधित कर दे गंगा का बढ़ता जलस्तर क्योंकि मोकामा के हाथीदह में एनएच 80 पर बह रहा गंगा का पानी।हाथीदह और महेन्द्रपुर के बीच पूरी सड़क जलमग्न हो चुका है।सड़क पर 6 इंच से एक फीट तक पानी का बहाव है।हाथीदह, महेन्द्रपुर, मरांची, शेरपुर, बादपुर, मालपुर, डुमरा, राजेश नगर, नौरंगा जलालपुर पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।
नदी के बढ़े जल स्तर के कारण मोकामा के प्राचीन सिद्धनाथ महादेव मंदिर का शिवलिंग गंगाजल में डूब गया है। यहां स्थापित शिवलिंग के साथ-साथ मां पार्वती की मूर्ति भी डूब गई है । 

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!