जयंती पर याद किये गए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ।
जयंती पर याद किये गए श्यामा प्रसाद मुखर्जी।(Shyama Prasad remembered on his birth anniversary)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के नीलकंठ मार्केट में आज बुधवार को भाजपा नेताओं द्वारा जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 121वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया।इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखर्जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। हम होंगे कामयाब के गीत पर उनके बताये पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया।(Shyama Prasad remembered on his birth anniversary)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

इस संगोष्ठि के संयोजन नीलेश कुमार माधाव थे जबकि इसका संचालन वैकुंठ नारायण झा ने की।(Mokama Online)
डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी के विचारों की प्रसांगिकता पर भाजपा नेता और स्थानीय ग्रामीणों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर कई बच्चों ने भी अपने विचार रखे।इस संगोष्ठि के संयोजक नीलेश कुमार माधव थे जबकि इसका संचालन वैकुंठ नारायण झा ने की।सभा की शुरुआत सामाजिक कार्यकर्ता तुलसी जी ने दीप प्रज्वलित कर की।इस सभा की अध्यक्षता मानवेन्द्र प्रसाद सिंह ने की जबकि धन्यवाद ज्ञापन आकाश कुमार ने किया ।(Shyama Prasad remembered on his birth anniversary)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
घोसवरी प्रखंड अध्यक्ष आकाश कुमार ने कहा कि देश में धर्म केवल राष्ट्रधर्म है।(Mokama Online)
घोसवरी प्रखंड अध्यक्ष आकाश कुमार ने कहा कि देश में धर्म केवल राष्ट्रधर्म है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी दो विधान, दो प्रधान एवं दो निशान के विरोधी थे। भाजपा नेता नीलेश कुमार माधव ने कहा कि आज के दौर में उनके जैसा सिद्धांतवादी व्यक्तित्व युवा वर्ग के लिए प्रकाश स्तंभ के सामान है।भाजपा नेता वैकुंठ नारायण झा ने बताया कि आज श्यामा प्रसाद मुखर्जी द्वारा सिंचित, पल्लवित जनसंघ रूपी पेड़ भाजपा के रूप में बढ़ता ही जा रहा है।(Shyama Prasad remembered on his birth anniversary)

वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ सुधांशू शेखर ने कहा कि 6 जुलाई 1901 में कलकत्ता में उनका जन्म हुआ था।(Mokama Online)
मौके पर वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ सुधांशू शेखर ने कहा कि 6 जुलाई 1901 में कलकत्ता में उनका जन्म हुआ था। श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक सुप्रसिद्ध बैरिस्टर और प्रकांड शिक्षाविद थे। उन्होंने पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल में उद्योग और आपूर्ति मंत्री के रूप में कार्य किया। हालांकि, नेहरू-लियाकत समझौते के विरोध में मुखर्जी ने नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की मदद से उन्होंने 1951 में भारतीय जनसंघ की स्थापना की बाद में 1980 में यही भारतीय जनता पार्टी बन गई।(Shyama Prasad remembered on his birth anniversary)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।