श्रमजीवी एक्सप्रेस बना जेवर एक्सप्रेस, 68 किलो चाँदी बरामद।
श्रमजीवी एक्सप्रेस बना जेवर एक्सप्रेस, 68 किलो चाँदी बरामद।(Shramjeevi Express became Jewellery Express Bihar)
बिहार।पटना।दिल्ली से आने वाली सभी गाड़ियों पर रेल पुलिस की विशेष नज़र रहती है। रेल पुलिस ने कई बार शराब तस्करों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जबसे बिहार में शराब बंदी हुई है। शराब तस्कर ट्रेन से शराब की तस्करी करने लगे हैं।हाल ही में राजधानी एक्सप्रेस में भी शराब की एक बड़ी खेप बरामद हुई थी।(Shramjeevi Express became Jewellery Express Bihar)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

जीआरपी ने कल राविवार को एक युवक को चाँदी के जेवर की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।(Mokama Online)
ताज़ा मामला श्रमजीवी एक्सप्रेस का है । जीआरपी ने कल राविवार को एक युवक को चाँदी के जेवर की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।युवक के पास से लगभग 68.430 किलोग्राम चाँदी के जेवर बरामद हुआ है।गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है।लेकिन वह अभी तक कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका है।(Shramjeevi Express became Jewellery Express Bihar)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
युवक झारखंड के कोडरमा का रहने वाला है उसका नाम अजित कुमार बताया जा रहा है।(Mokama Online)
बताया जा रहा है कि उस युवक ने दिल्ली से चाँदी बुक करके पटना मंगाया था।युवक झारखंड के कोडरमा का रहने वाला है उसका नाम अजित कुमार बताया जा रहा है।जीआरपी को देखकर युवक भागने लगा था जिसे शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया और चाँदी के जेवरात बरामद किए गए।जीआरपी इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि श्रमजीवी एक्सप्रेस से सोने और चाँदी की तस्करी की जा रही है।(Shramjeevi Express became Jewellery Express Bihar)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।