थानेदार की दबंगई फरियादी महिला के साथ किया मुंह काला।

थानेदार की दबंगई फरियादी महिला के साथ किया मुंह काला।( SHO domineering face blackened with complainant woman Mokama Online News)

बिहार।पटना।किशनगंज। सुशासन सरकार का दावा करने वाले सूबे के मुखिया नीतीश कुमार अब क्या करेंगे जब उनके एक थानेदार पर एक महिला ने 8 दिनों तक बंधक बनाकर मुँह काला करने का आरोप लगाया है।मामला किशनगंज जिला के टेढ़ागाछ थाना का है जँहा के थानेदार ने एक फरियादी महिला के साथ न्याय करने की जगह उसके साथ मूँह काला किया। (SHO domineering face blackened with complainant woman Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

SHO domineering face blackened with complainant woman Mokama Online News
विज्ञापन

बिहार पुलिस के दामन पर एक घिनौना दाग लग गया टेढागाछी के थानेदार की काली करतूत से। (Mokama Online)

बिहार पुलिस के दामन पर एक घिनौना दाग लग गया टेढागाछी के थानेदार की काली करतूत से।बदचलन पुलिस कर्मी का नाम नीरज कुमार निराला है एसपी ने आरोप पर कार्यवाई शुरू कर दी है।इस काली करतूत में थानेदार को मुखिया का साथ भी मिलता रहा।दोनों ने महिला के साथ मुँह काला भी किया और उसके 2 लाख रुपये भी छीन लिए।(SHO domineering face blackened with complainant woman Mokama Online News)

पीड़ित महिला उत्तर प्रदेश की रहने वाली है वह अपने पति को ढूंढते हुए यँहा पहुँची थी।(Mokama Online)

पीड़ित महिला उत्तर प्रदेश की रहने वाली है वह अपने पति को ढूंढते हुए यँहा पहुँची थी।थानेदार और मुखिया ने उसे उसके पति को ढूंढने में मदद की बात कर उसे अपने झांसे में ले लिया।आरोपी थानेदार ने अपने आवास पर महिला के साथ गंदा काम किया जिसमें उसे स्थानीय मुखिया ने भी मदद की ।थानेदार उस महिला से घर का काम भी करवाया करता था।महिला ने 2 लाख रुपये भी छीन लेने का आरोप लगाया है।थानेदार ने धमकी देते हुए उसे छोड़ा की अगर किसी को शिकायत करोगी तो तुम्हारे ससुराल वाले को झूठे मुकदमे में फंसा देंगे।(SHO domineering face blackened with complainant woman Mokama Online News)

उसकी शिकायत पर एसआईटी का गठन किया गया है।(Mokama Online)

महिला ने बड़ी हिम्मत जुटा कर पति के साथ पुलिस मुख्यालय जाकर पुलिस अधीक्षक के पास थानेदार की शिकायत की।उसकी शिकायत पर एसआईटी का गठन किया गया है। डीएसपी ने मामले की जांच की और मामले को सही पाया।किशनगंज के थानेदार नीरज कुमार निराला और डाकपोखर के मुखिया मनोज यादव पर टेढ़ागाछी थाना में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। (SHO domineering face blackened with complainant woman Mokama Online News)

दोनों आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है।(Mokama Online)

कांड संख्या 343, 376b,384, 385, 34 के तहत मुकदमा दर्ज एक महीने के अंदर चार्जशीट सबमिट किया जाएगा।डीएसपी ने कहा है कि स्पीडी ट्रायल चलाकर महिला को न्याय दिया जाएगा।दोनों आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अलग अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। (SHO domineering face blackened with complainant woman Mokama Online News)

SHO domineering face blackened with complainant woman Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!