राजद के कद्दावर और वरिष्ठ नेता शरद यादव की घर वापसी के लिए जदयू के कई बड़े नेता सक्रिय हो गये हैं.शरद यादव के जदयू में घर वापसी से न सिर्फ जदयू बहुत मजबूत हो जाएगी बल्कि राजद बुजुर्ग विहीन पार्टी बन जायगी . पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह भी बाहुबली नेता लोजपा के पूर्व सांसद रामा सिंह के राजद ज्वाइन करने की खबर पर पार्टी के उपाध्यक्ष्य के पद से इस्तीफा दे चुके हैं.अब अगर शरद यादव भी जदयू ज्वाइन करते हैं तो राजद नौसिखए की पार्टी बन कर रह सकती है क्योंकि पार्टी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव फ़िलहाल जेल में हैं .
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770
शरद यादव कुछ दिन पहले बीमार पड़े थे तभी जदयू के कुछ नेता उनसे हाल चाल पूछने उनके दिल्ली निवास पर पहुचे थे.बात बात में दोनों में घरवापसी की चर्चा हुई तो जदयू के बड़े नेता भी शरद यादव को मानने में जुट गये .चर्चा है की विधानसभा चुनाव के पूर्व शरद यादव की घर वापसी हो जाएगी .जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि नितीश कुमार ने शरद यादव को बहुत सम्मान दिया हैं ,नितीश कुमार उन्हें अपना राजनितिक गुरु भी मानते हैं,अगर शरद जी की घर वापसी होती है तो निश्च्य ही नितीश कुमार और शरद यादव दोनों और अधिक ताकतवर हो जायेंगे.
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।