बिहार|पटना|लखीसराय |बरहिया|गुरुवार की शाम को मोकामा बरहिया पुलिस की संयुक्त छापेमारी में मोकामा के कन्हायपुर गावँ में एक शराब तस्कर को पकड़ा गया.बड़हिया पुलिस और मोकामा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किये गये शराब तस्कर की पहचान गुलशन कुमार के रूप में की गई .गिरफ्तारी के बाद गुलशन सिंह को पूछताछ के बाद बड़हिया पुलिस को सौप दिय गया जंहा उसे बरहिया पुलिस ने जेल भेज दिया.लखीसराय एसडीपीओ रंजन कुमार ने मिडिया को बताया कि गुलशन सिंह का नानीघर बड़हिया के दरियापुर में और उसका ससुराल संबलगढ़ में है. वह संबलगढ़ स्थित एनएच 80 किनारे गुलशन लाइन होटल का संचालन करता है और होटल की आड़ में शराब की तस्करी भी करता है.
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182
पुलिस इस तस्कर के पीछे कई महीने से लगी थी मगर यह बार बार पुलिस को चकमा देकर भाग जाता था.पिछले सात मार्च को बड़हिया पुलिस ने उसके लाइन होटल पर खड़ी एक ट्रक से बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें पकड़ी थी. उस दिन भी गुलशन पुलिस को चकमा देकर भाग गया था. जबकि ट्रक से शराब उतार रहे मजदूर को गिरफ्तार किया गया उसने होटल संचालक गुलशन सिंह का नाम लिया. गुलशन सिंह पर पहले से ही शराब तस्करी से संबंधित दो केस दर्ज है. एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि गुलशन सिंह को एएसआइ मनोज शर्मा एवं अन्य पुलिस बल गिरफ्तार करने गई थी,मोकामा पुलिस के सहयोग से गुलशन को मोकामा के कन्हायपुर से गिरफ्तार कर लिया गया और उसे जेल भेज दिय गया.
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।