कलश स्थापना के साथ प्रारम्भ हुआ शारदीय नवरात्रि।(Sharadiya Navratri started installation Kalash)
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा में दर्जन भर से ज्यादा स्थानों पर माँ दुर्गा की आराधना शुरू हो चुकी है।मोकामा के सकरवार टोला में अवस्तिथ माँ दुर्गा मंदिर में कलश स्थापना के साथ ही शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ हो चुका है। स्टेशन रोड अवस्तिथ माँ दुर्गा स्थान में भी पूरे विधि विधान से माँ दुर्गा की पूजा शुरू हो चुकी है।(Sharadiya Navratri started installation Kalash)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना के साथ ही मां दुर्गा की आराधना प्रारंभ हो गई है। (Mokama Online)
आज शारदीय नवरात्रि का पहला दिन है ।शुभ मुहूर्त में कलश स्थापना के साथ ही मां दुर्गा की आराधना प्रारंभ हो गई है। पहले दिन मां के प्रथम रूप शैल पुत्री की पूजन प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है।मोकामा में लगभग डेढ़ दर्जन पंडालों में दुर्गा पूजा मनाई जा रही है।घर में कलश स्थापना और दुर्गा पाठ से वातावरण भक्तिमय हो गया है।(Sharadiya Navratri started installation Kalash)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
माँ दुर्गा का आगमन हाथी पर हुआ है,जिसे बहुत शुभ और फलकारी माना जाता है।(Mokama Online)
इस बार का दुर्गा पूजा बेहद महत्वपूर्ण है। माँ दुर्गा का आगमन हाथी पर हुआ है,जिसे बहुत शुभ और फलकारी माना जाता है।माँ दुर्गा का आगमन और प्रस्थान दोनों हाथी पर हो रहा है। धर्मशास्त्रियों के अनुसार देवी का आगमन व प्रस्थान दोनों शुभ है।(Sharadiya Navratri started installation Kalash)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।