90 % अनुदान पर बीज वितरण

बिहार।पटना।मोकामा। गायत्री फर्टिलाजर शिवनार के प्रमुख अमित कुमार द्वारा श्री विधि जीरो ट्रेलर आधारित 90% अनुदान पर मोकामा एवं घोसवारी प्रखंड के किसानों को धान, मक्का,अरहर बीज उपलब्ध कराया जा रहा है।

-विज्ञापन-

Mokama ,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

पिछले कई दिनों से शिवनार स्थित उनके प्रतिष्ठान में किसानों को इस सुविधा का लाभ मिल रहा है। दोनों प्रखंडों के सैंकड़ों किसान उन्नत किस्म के बीजों को। प्राप्त कर लाभान्वित हो चुके हैं। गायत्री फेर्टिलाजर निरन्तर किसानों की समृद्धि के लिए अत्याधुनिक तकनीक, कृषि उपकरण और बीज और खाद की विविध किस्मों को विभिन्न प्रकार के अनुदान लाभ के साथ उपलब्ध कराता है। हाल ही में गायत्री फेर्टिलाजर की किसान हितैषी सेवाओं और शानदार सेल रिकॉर्ड के लिए बायर कम्पनी की ओर से अमित कुमार को सम्मानित किया गया था। कम्पनी के क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने अमित को सम्मानित किया।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!