लोक डाउन में घर बैठे दर्शन कीजिये बाबा परशुराम का

कोरोना महामारी में बिहार में पुनः लॉक डाउन लगा दिया गया.लोग सिर्फ जरूरी कार्य से ही बाहर निकल रहे हैं . बिहार के लोगों के लिए मोकामा का परशुराम स्थान श्रद्धा भक्ति आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है पर इस समय वंहा भी लोगों को आने की मनाही है.सिर्फ मन्दिर के पुजारी गण और उनके सहयोगी ही मन्दिर परिसर में जा रहे हैं.

तो डिजिटल होती इस दुनिया में मोकामा ऑनलाइन आप सभी भक्तो को बाबा के दरबार से सीधे जोड़ने की भक्तिमय कोशिश कर रहा है.

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!