Information & Broadcasting मन्त्री प्रकाश जावडेकर ने आज सुबह ट्विट कर बताया की कल 28 मार्च से सुबह 9 बजे और रात्रि 9 बजे रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण दूरदर्शन के नेशनल चैनल किया जायेगा .
अब संध्या 8 बजे उन्होंने बताया की महाभारत का प्रसारण भी किया जायेगा.उन्होंने ट्विट कर बताया की डीडी भारती पर कल दोपहर 12 बजे से बी आर चोपड़ा निर्देशित मशहूर सीरियल महाभारत का दोबारा प्रसारण किया जाएगा .कल 28th March से DD Bharati पर दोपहर 12.00 बजे और शाम 7.00 बजे ‘महाभारत’ के रोज 2 एपिसोड दिखाए जायेंगे
कल 28th March से DD Bharati पर दोपहर 12.00 बजे और शाम 7.00 बजे 'महाभारत' के रोज 2 एपिसोड दिखाए जायेंगे।@narendramodi@PIB_India@DDNewslive@BJP4India@BJP4Maharashtra#StayAwareStaySafe#IndiaFightsCoronavirus
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) March 27, 2020
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।