बिहार चुनाव : सीट बंटवारे पर महागठबंधन के दलों में नहीं बनी सहमति, अब 30 का इंतजार
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा राजनीतिक दलों की बड़ी चुनौती बना हुआ है। विपक्षी दलों का महागठबंधन अब तक किसी निर्णय पर नहीं पहुंच पाया है।
पिछले दो दिनों के दौरान राजद, कांग्रेस, वाम दलों और अन्य घटक दलों के बीच कई दौर की बात हुई है लेकिन फिलहाल यह बेनतीजा है। शनिवार को भी सभी दलों के प्रतिनिधियों ने देर रात तक कई दौर की बातचीत की।
सूत्रों का कहना है कि फिलहाल यह संशय अगले दो दिनों तक बना रहेगा। अंतिम निर्णय 30 सिंतबर को ही आने की संभावना है। कांग्रेस अपने केंद्रीय नेतृत्व से सीट शेयरिंग पर सहमति लेने के बाद कोई निर्णय करेगा। वहीं रालोसपा जैसे घटक दल को लेकर महागठबंधन में एक मत नहीं है।
कुछ घटक दल चुनाव परिणाम आने तक महागठबंधन से मुख्यमंत्री के नाम पर चुप्पी साधना चाहते हैं। हालांकि राजद ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने पर सहमति जता दी है।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।