मोकामा के सौरव बने दरोगा

बिहार|पटना|मोकामा|बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा , परिचारी एवं  सहायक अधीक्षक के पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इस परिणाम के माध्‍यम से दारोगा के 2062, सार्जेंट के 215 तथा सहायक अधीक्षक (कारा) के 125 पदों के लिए चयनीत किया गया है. मोकामा मोलदियार टोला निवासी सौरव का चयन भी दरोगा के रूप में हुआ है.सौरव के दरोगा में चयनित होने पर परिजनों सहित मोह्हले में ख़ुशी का माहौल है.लोग एक दुसरे को मिठाई खिला कर मुँह मीठा करवा रहे हैं.

-विज्ञापन-

Mokama ,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने यह परिणाम अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर कल ही जारी कर दिया है. वेबसाइट पर अपना परिणाम देखने के लिए www.bpssc.bih.nic.in पर क्लिक करें अपना रौल न. डाले और सीधे परिणाम देख सकते हैं.

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!