मोकामा में सरस्वती बुक कॉर्नर का हुआ शुभारंभ।

मोकामा में सरस्वती बुक कॉर्नर का हुआ शुभारंभ। ( Saraswati Book Corner inaugurated in Mokama Mokama Online News)

बिहार।पटना।मोकामा। स्टेशनरी की उत्कृष्ट और आधुनिकतम उत्पादों वाली दुकान सरस्वती बुक कॉर्नर का शुभारंभ मोकामा के स्टेशन रोड में हुआ। दुर्गा मंदिर के सामने स्थित सरस्वती बुक कॉर्नर में स्कूल, कॉलेज कम्पीटिशन के सभी किताब एवं स्टेशनरी का सामान उपलब्ध है। (Saraswati Book Corner inaugurated in Mokama Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

Saraswati Book Corner inaugurated in Mokama Mokama Online News
विज्ञापन

कलर प्रिंटिंग एवं पासपोर्ट साइज फोटो की सुविधा भी यहां है। (Mokama Online)

दुकान के प्रमुख शशि रंजन ने बताया कि यहां फोटो स्टेट, लेमिनेशन, प्रिंटिंग, स्कैनिंग, विभिन्न बहाली हेतु फॉर्म फिलिंग उपलब्ध है। साथ ही कलर प्रिंटिंग एवं पासपोर्ट साइज फोटो की सुविधा भी यहां है। (Saraswati Book Corner inaugurated in Mokama Mokama Online News)

मोकामा में उचित दर पर तमाम प्रसिद्ध कम्पनियों के स्टेशनरी उत्पाद यहां मिलेंगे। (Mokama Online)

मोकामा में उचित दर पर तमाम प्रसिद्ध कम्पनियों के स्टेशनरी उत्पाद यहां मिलेंगे। साथ कि कम्पीटिशन की तैयारी करने वालों को फॉर्म फिलिंग की सेवा भी यहां उपलब्ध है। मोकामा में अपनी तरह की यह पहली दुकान है जहां स्कूलिंग और शैक्षणिक से जुड़ी सभी सेवाएं एक छत के नीचे मिलेंगी। साथ ही फोन पर भी ऑर्डर बुकिंग लिया जाता है। 7642842716 पर ऑर्डर के लिए कॉल कर सकते हैं। (Saraswati Book Corner inaugurated in Mokama Mokama Online News)

Saraswati Book Corner inaugurated in Mokama Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!