पैड मैन गौरव राय ने पुनपुन में लगाया सैनेटरी वेण्डिंग मशीन।
पैड मैन गौरव राय ने पुनपुन में लगाया सैनेटरी वेण्डिंग मशीन।(Sanitary Vending Machine Punpun Health Insurance)
बिहार।पटना।आज दिननके 01/07/2022 को श्री वीरचंद्र पटेल बालक/बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीपाल पुर ,पुनपुन पटना में श्री ऑक्सीजन मैन गौरव राय द्वारा बच्चियों के लिए सैनेटरी वेण्डिंग मशीन लगवाया गया इसका उद्घाटन श्रीमती वंदना जी के द्वारा किया गया।(Sanitary Vending Machine Punpun Health Insurance)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

माहवारी जैसे विषय पर बहुत ध्यान और साफ़ सफ़ाई की ज़रूरत है (Mokama Online)
इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री प्रकाश चंद्र गुप्ता, श्री उत्तम कुमार जी,विद्यालय की शिक्षिकाएं शिक्षकगण और बच्चियों उपस्थित थी। इस अवसर पर श्री गौरव राय ने स्वच्छता के महत्व को को बताते हुए कहा कि सर्वाइकल कैन्सर से बचाव ही इलाज है माहवारी जैसे विषय पर बहुत ध्यान और साफ़ सफ़ाई की ज़रूरत है और अभी भी ग्रामीण इलाक़ा में बच्चियाँ गंदा कपड़ा का इस्तेमाल कर रही है जो कि आगे जाकर नुक़सानदेह होगा।(Sanitary Vending Machine Punpun Health Insurance)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
श्रीमती वंदना जी के लिए विद्यालय की बच्चों ने स्वागत गान गाकर स्वागत किया(Mokama Online)
श्रीमती वंदना जी के लिए विद्यालय की बच्चों ने स्वागत गान गाकर स्वागत किया। ये 76वी मशीन श्री गौरव राय द्वारा आज लगवायी गयी है। ये मशीन श्रीमती वंदना जी के द्वारा दिया गया।प्राचार्य प्रकाश चंद्र गुप्ता जी ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया और इस नेक कार्य के लिए सभी को आभार प्रकट किया।(Sanitary Vending Machine Punpun Health Insurance)
(Amarnath Yatra Mokama Health safety Insurance)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।