बड़हिया महिला महाविद्यालय में लगाई गई सेनेट्री वेंडिंग मशीन।
बड़हिया महिला महाविद्यालय में लगाई गई सेनेट्री वेंडिंग मशीन।(Mokama Online)
बिहार।पटना।मोकामा।बड़हिया के प्रतिष्ठित महिला महाविद्यालय में गौरव राय जी के द्वारा सैनेट्री पैड वेंडिंग मशीन का इंस्टालेशन किया गया।महिलाएं और छात्राएं महज पांच रुपए के सिक्के डालकर सैनेट्री पैड ले पाएंगी।इसका फायदा कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रों को होगा ।आपात स्थिति में वेंडिंग मशीन में बस एक पांच का सिक्का डालने तत्काल उन्हे एक नेपकिन पैड मिल जाएगा।(Sanitary Vending Machine Installation)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

कई बार झिझक के कारण छात्राएं दुकानों से सेनेटरी नैपकिन नहीं ले पाती हैं।(Mokama Online)
आज सेनेट्री वेंडिंग मशीन के इंस्टालेशन के मौके पर महिला महाविद्यालय के प्राचार्य ,फैकल्टी,छात्राएं और स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद थे।कई बार झिझक के कारण छात्राएं दुकानों से सेनेटरी नैपकिन नहीं ले पाती हैं। कई बार उन्हें समय से पहले ही माहवारी हो जाती है तो अचानक से उन्हें शर्मिंदा होना पड़ जाता था।अब कॉलेज परिसर में ही यह मशीन लग जाने से उनलोगों को सुविधा होगी।(Sanitary Vending Machine Installation)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
पटना के गौरव राय ही द्वारा बिहार भर में 50 से ज्यादा सेनेट्री वेंडिंग मशीन का इंस्टालेशन किया गया हैं।(Mokama Online)
ज्ञात हो कि पटना के गौरव राय ही द्वारा बिहार भर में 50 से ज्यादा सेनेट्री वेंडिंग मशीन का इंस्टालेशन किया गया हैं।उनका लक्ष्य है कि बिहार के हर जिले की बच्चियां और महिलाएं के लिए सेनेट्री वेंडिंग मशीन लगवाया जाय।गौरव राय समाज के हित में कई ऐसे कार्यों को अंजाम दे रहे हैं ।गरीब और जरूरत मंद बेटियों को सायकिल हो या कोरोना महामारी के समय ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित करना।(Sanitary Vending Machine Installation)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।