SAMBHAV CLASSES

शिक्षा व उनसे संबंधित (COMPETITION) के क्षेत्र में हमारी टीम द्वारा मोकामा में किया गया SAMBHAV CLASSES का एक अभूतपूर्व प्रयास है।।। SAMBHAV CLASSES का मूल उद्देश्य छोटे शहरों व रूरल क्षेत्र के विद्यार्थियों व विशेष कर छात्राओं को वही शिक्षा प्रदान करना है जो पटना व दिल्ली के शिक्षण संस्थान में उपलब्ध है।इस संस्थान के पास एक बेहतरीन टीम व आधुनिक क्लासरूम है जिसमे लाइव क्लासेस व डीजीटल बोर्ड की भी व्यवस्था मोकामा में की गई है।।

-विज्ञापन-

लिबर्टी टेलर, मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770

वर्तमान समय में हमारी टीम द्वारा तीन बैच चलाई जाएगी: (1) पहले बैच में डी झा के नेतृत्व में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) व बिहार दारोगा(SI) की तैयारी कराई जाएगी।डी झा खुद आईएएस की चार बार इंटरव्यू दे चूके हैं और उनका इस तैयारी के क्षेत्र मे विशिष्ट अनुभव है।इस बैच से CTET,STET व NETकी तैयारी करनेवाले छात्र भी जुड सकते हैं। (2) दूसरा बैच SSC, Railway, Banking,BSSC, Police,LIC,Metro, व अन्य प्रतिस्पर्धी परीक्षा की तैयारी के लिए होगी।।यह बैच पटना के गणित के प्रसिद्ध शिक्षक निशांत जी,अंग्रेजी सूरज व आशुतोष जी,रीजनिंग राहुल जी व जेनरल साइंस में अमन सिंह व झा सर द्वारा लिया जाएगा।। (3) तीसरा बैच 10 वीं व12 वीं पास छात्रों के लिए होगा,जिसमें डीफेंस की तैयारी पे बल होगा।।इस में Airforce, Navy व अन्य Army से संबंधित परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी।।। (4) आईटीआई(ITI) व पालिटेक्निक (Polytechnic) किये छात्र अपने क्षेत्र की प्रतिस्पर्धा के लिए SAMBHAV CLASSES से जुड सकते हैं।

-विज्ञापन-

इनाया बैग सेंटर,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770

SAMBHAV CLASSES का प्रयास है कि न्यूनतम फी पे अपने क्षेत्र में बच्चों को कंपीटिशन की संपूर्ण तैयारी कराई जाए।छात्राओं के आवागमन के लिए ट्रांसपोर्टेशन की भी व्यवस्था की गई है। अभिभावकों व छात्रों के किसी भी तरह की अन्य जानकारी के लिए हमारा फोन नं -8252269679 है।। ADDRESS-DAV मोकामा,803302..धन्यवाद

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!