बिहार।पटना।मोकामा।कल रविवार का दिन मोकामा वासियों के लिए काफी डरावना रहा। हाथीदह,महेंद्रपुर नौरंगा ,जलालपुर ,बादपुर में राष्ट्रीय राजमार्गों पर बहने लगा गंगा का पानी ।कई फीट तक गंगा के पानी सड़क पर होने के वजह से राजमार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही में काफी दिक्कत हो रही है। मोकामा के तपस्वी स्थान घाट से गंगा निकल कर सड़क पर आ चुकी है। गंगा के बढ़ते जलस्तर से लोगों का जनजीवन मुश्किल होता जा रहा है। जजीरा और कसहा दियारे के लोग पहले ही सुरक्षित स्थानों पर जा चुके हैं। कसहा दियारे के लोग राजेंद्र पुल स्टेशन पर डेरा डाले हुए हैं जबकि जजीरा दियारे के लोगों ने मोकामा प्रखंड कार्यालय और मलिया घाट में डेरा डाल रखा है।
अगर अब पानी का जलस्तर घटना शुरू नहीं हुआ तो मोकामा और आसपास के क्षेत्रों में जल प्रलय आने की पूरी संभावना बन गई है।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।