मारवाड़ी स्कूल में स्वयंसेवकों ने मनाया नववर्ष का उत्सव।

मारवाड़ी स्कूल में स्वयंसेवकों ने मनाया नववर्ष का उत्सव।(Mokama Online)

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के मारवाड़ी उच्च विद्यालय में राष्टीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा वर्ष प्रतिपदा उत्सव मनाया गया।श्रीकृष्ण मारवाड़ी उच्च विद्यालय में उपस्तिथ स्वयंसेवकों ने आरएसएस के संस्थापक डा. केशव बलिराम हेडगेवार को उनकी जयंती पर याद किया। राष्टीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ता उदय कुमार ने कहा कि आज का दिन देश के लिए गौरव का दिन है।आज ही के दिन भगवान राम का राज्याभिषेक हुआ था।(RSS Celebrate Hindu NavVarsh)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

RSS Celebrate Hindu NavVarsh
विज्ञापन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवकों ने इस बार वर्ष प्रतिपदा उत्सव बहुत उत्साह के साथ मनाया है।(Mokama Online)

मोकामा के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवकों ने इस बार वर्ष प्रतिपदा उत्सव बहुत उत्साह के साथ मनाया है। ज्ञात हो कि पिछले दो सालों से कोरोना संक्रमण के कारण वर्ष प्रतिपदा के दिन सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं हुआ था।राष्ट्रीय भावना से ओत प्रोत होकर कई स्वयंसेवकों ने देश भक्ति गीत गाया।(RSS Celebrate Hindu NavVarsh)

मगही न्यूज़ लाइव बुलेटिन

Magahi News Bulletin NBT
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

दक्षिण बिहार कार्यवाहक अनिल ठाकुर जी मुख्य वक्ता के रुप में शामिल हुए थे।(Mokama Online)

वर्ष प्रतिपदा उत्सव के इस कार्यक्रम में दक्षिण बिहार कार्यवाहक अनिल ठाकुर जी मुख्य वक्ता के रुप में शामिल हुए थे।2 अप्रैल को हुए इस आयोजन में नगर कार्यवाहक पंकज कुमार,रितेश जी,दिवाकर जी, राजीव जी,शैलेन्द्र कुमार मुखिया जी,शशि मुखिया जी,रौशन भारद्वाज, मनोज मोलदियार ,उदय कुमार सिंह ,मनोज शर्मा सहित सैकड़ों स्वयं सेवक उपस्तिथ थे।(RSS Celebrate Hindu NavVarsh)

उमरूब डेंटल क्लिनिक
विज्ञापन
माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

RSS Celebrate Hindu NavVarsh
विज्ञापन
RSS Celebrate Hindu NavVarsh
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!