आजादी के रंग में रंगा रामरतन सिंह महाविद्यालय ।(RRS College painted in the colors of freedom)
बिहार।पटना।मोकामा।आजादी की 75वीं वर्षगांठ को भव्य रूप से मनाने के लिए रामरतन सिंह महाविद्यालय में सीआरपीएफ के अधिकारियों द्वारा छात्रों को जागरूक किया गया।आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।इसी क्रम में आज मोकामा रामरतन सिंह महाविद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मोकामाघाट सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के कमान्डेंट प्रवीण शर्मा, उप कमान्डेंट उपेंद्र सिंह सहित दर्जन भर अधिकारी शामिल हुए।कमान्डेंट प्रवीण शर्मा ने छात्रों से अपने घर पर तिरंगा लहराने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें अपने प्रतिष्ठान, घर एवं कार्यालय पर तिरंगा लगाकर आजादी के अमृत महोत्सव को भव्य रूप से मनाना चाहिए।(RRS College painted in the colors of freedom)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
प्रचार्य श्री विपिन कुमार सिंह ने बताया कि आने वाली पीढ़ी शहीदों व महापुरुषों के बारे में जान सकें इसलिए इस तरह के आयोजन की सख्त जरूरत है।(Mokama Online)
रामरतन महाविद्यालय के प्रचार्य श्री विपिन कुमार सिंह ने बताया कि आने वाली पीढ़ी शहीदों व महापुरुषों के बारे में जान सकें इसलिए इस तरह के आयोजन की सख्त जरूरत है।CRPF अधिकारी सुबेदार शिवशंकर जी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव (Azadi Ka Mmrit Mahotsav) के तहत देश भर में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ का जश्न 15 अगस्त को जोर-शोर से मनाने की तैयारियां की जा रही हैं,इसी क्रम में रामरतन महाविद्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।(RRS College painted in the colors of freedom)(Mokama Online)
कॉलेज प्रशासन की तरफ से कमान्डेंट प्रवीण शर्मा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। (Mokama Online)
इस अवसर पर कॉलेज प्रशासन की तरफ से कमान्डेंट प्रवीण शर्मा का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। रुखसाना परवीन , हरिकांत सिंह, सुधांशु शेखर,अशोक सिंह,दिवाकर कुमार , रिशू रंजन,प्रणव शेखर शाही सहित सैकड़ों बच्चों ने इस कार्यक्रम में शिरकत किया।(RRS College painted in the colors of freedom)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।