पत्रकार आनंद कुमार ने आरपीएफ जवानों को किया सम्मानित ।

पत्रकार आनंद कुमार ने आरपीएफ जवानों को किया सम्मानित ।(RPF jawan saves pesenger on Mokama Railway Station)

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा बाबा परशुराम की धरती है और यँहा के कण कण में परशुराम हैं। शायद इसीलिये यँहा के लोग निडर और साहसी होते हैं। बीते दिनों मोकामा रेलवे स्टेशन पर अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद दो जवानों ने अपनी साहस और सूझ बूझ से एक युवक को ट्रेन की चपेट में आने से बचा लिया। अगर थोड़ी सी भी चूक हो जाती तो युवक की मौत निश्चित थी।पूरी घटना स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई नहीं तो इस घटना पर यकीन करना मुश्किल था।(RPF jawan saves pesenger on Mokama Railway Station)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

RPF jawan saves pesenger on Mokama Railway Station
विज्ञापन

आरपीएफ जवानों की साहस और सूझ बूझ की तारीफ आज हर कोई कर रहा है। (Mokama Online)

आरपीएफ जवानों की साहस और सूझ बूझ की तारीफ आज हर कोई कर रहा है। राष्टीय सहारा के युवा पत्रकार आनंद कुमार के द्वारा आरपीएफ के दोनों जवान आरक्षी रामदयाल मीणा और आरक्षी अरुण कुमार को शौर्य और साहस के प्रतीक बाबा परशुराम की फ्रेम की गई तस्वीर से समान्नित किया गया।(RPF jawan saves pesenger on Mokama Railway Station)

आनंद कुमार एक तेज़ तरार युवा पत्रकार हैं। (Mokama Online)

ज्ञात हो कि आनंद कुमार एक तेज़ तरार युवा पत्रकार हैं जो वर्तमान में राष्टीय सहारा मोकामा के लिए संवाददाता के रूप में जुड़े हुए हैं। इन्होंने कई बार मोकामा के ज्वलन्त मुद्दों पर बेबाकी से खबर लिखा जिसका असर हुआ कि अधिकारियों ने घटनाक्रम पर संज्ञान तक लिया । बात बिगड़ते स्वास्थ व्यवस्था की हो या , विद्या के मंदिर में फैले कुव्यवस्था की हर बार सटीक पत्रकारिता से इन्होंने जनमानस में अपनी अलग पहचान बनाई है। (RPF jawan saves pesenger on Mokama Railway Station)

RPF jawan saves pesenger on Mokama Railway Station
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।

ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!