RPF ने स्तंत्रता सेनानी पोषन दुसाद की धर्मपत्नी सावो देवी को किया सम्मानित।
RPF ने स्तंत्रता सेनानी पोषन दुसाद की धर्मपत्नी सावो देवी को किया सम्मानित।(RPF honored Savo Devi wife of freedom fighter)
बिहार।पटना।मोकामा।देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ कोअमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है।देश की आजादी में योगदान देने वालों को याद करने का समय है। हमें उनकी कुर्बानी का सम्मान करना है । कृतज्ञ होना है उनके लिए जो हँसते हँसते फाँसी के फंदे से झूल गए। अमर कर गए उस धरा को जँहा उन्होंने जन्म लिया था।(RPF honored Savo Devi wife of freedom fighter)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

मोकामा की मिट्टी से भी हजारों रत्न पैदा हुए जिन्होंने देश की आजादी में अपना अहम योगदान दिया। (Mokama Online)
मोकामा की मिट्टी से भी हजारों रत्न पैदा हुए जिन्होंने देश की आजादी में अपना अहम योगदान दिया। कई वीरपुत्र अंग्रेजों की निर्ममता का शिकार हो काल कवलित हुए तो कई सालों काल कोठरी में बंद रहे।कई ऐसे क्रांतिकारी रहे मोकामा की मिट्टी के जिन्होंने अँग्रेजों की गुलामी स्वीकार नहीं की।(RPF honored Savo Devi wife of freedom fighter)(Mokama Online)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
रेलवे सुरक्षा बल भी आजादी के अमृत महोत्सव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहा है। (Mokama Online)
रेलवे सुरक्षा बल भी आजादी के अमृत महोत्सव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहा है।आज 8 अगस्त को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मोकामा के द्वारा स्वतंत्रता सेनानीयो के परिजनों को सम्मानित किया गया। आजादी की लड़ाई में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानी पोषन दुसाद की धर्मपत्नी सावो देवी को सम्मानित किया गया।मोकामा के गौशाला रोड़ पर अवस्तिथ सावो देवी को उनके घर जाकर फूल माला और अंग वस्त्र देकर RPF ने सम्मानित किया।(RPF honored Savo Devi wife of freedom fighter)(Mokama Online)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
स्वतन्त्रा सेनानियों के परिजनों को सम्मानित करने के इस ऐतिहासिक कार्य में रेलवे सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र मोकामा घाट के निरीक्षक विनोद कुमार विश्वकर्मा अपने साथी कर्मचारियों के उपस्थित थे। (Mokama Online)
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वतन्त्रा सेनानियों के परिजनों को सम्मानित करने के इस ऐतिहासिक कार्य में रेलवे सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र मोकामा घाट के निरीक्षक विनोद कुमार विश्वकर्मा अपने साथी कर्मचारियों के उपस्थित थे। उन्होंने सावो देवी को सम्मानित किया।इस अवसर पर मोकामा RPF इंस्पेक्टर हरिकेश मीणा सहित अन्य सहयोगी भी उपस्थित थे(RPF honored Savo Devi wife of freedom fighter)(Mokama Online)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।