RPF आरक्षी राकेश कुमार राम ने जान पर खेलकर महिला यात्री को बचाया।
RPF आरक्षी राकेश कुमार राम ने जान पर खेलकर महिला यात्री को बचाया।(RPF constable Rakesh Kumar Ram saved the woman)
बिहार।पटना।मोकामा। रेलवे सुरक्षा बल के जवान अपने अदम्य साहस के लिए जाने जाते हैं।आज दिनांक 13/04/2022 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट मोकामा के आरक्षी राकेश कुमार राम मोकामा स्टेशन पर बंदोबस्त ड्यूटी में तैनात थे। राकेश कुमार राम स्टेशन पर आने जाने वाली गाड़ियों को पास करा रहे थे ।(RPF constable Rakesh Kumar Ram saved the woman)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

मोकामा रेलवे स्टेशन पर एक महिला यात्री गाड़ी में चढ़ते हुए गिरने लगी। ।(Mokama Online)
सुबह 9 बजकर 16 मिनट पर गाड़ी संख्या 13401 भागलपुर- दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस मोकामा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 3 पर आई। जब गाड़ी 9:18 बजे खुलने लगी। एक महिला यात्री गाड़ी में चढ़ते हुए गिरने लगी।(RPF constable Rakesh Kumar Ram saved the woman)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
आरक्षी राकेश राम के द्वारा ट्रेन में चढ़ते हुई महिला को अपनी जान की बाजी लगा कर बचाया। (Mokama Online)
उस समय ऑन ड्यूटी आरक्षी राकेश राम के द्वारा ट्रेन में चढ़ते हुई महिला को अपनी जान की बाजी लगा कर बचाया। महिला यात्री को गाड़ी की चपेट आने से बचाने के क्रम में राकेश राम खुद थोड़े चोटिल हो गए।(RPF constable Rakesh Kumar Ram saved the woman)

महिला यात्री का नाम सुमन कुमारी जो मोकामा से पटना की यात्रा पर जा रही थी। (Mokama Online)
चोटिल राकेश राम को प्राथमिक उपचार के लिए रेलवे अस्पताल मोकामा में ले जाया गया। जँहा उनका प्राथमिक उपचार कराया गया।अब राकेश राम सुरक्षित और स्वस्थ हैं।महिला यात्री का नाम सुमन कुमारी जो मोकामा से पटना की यात्रा पर जा रही थी। उनके साथ एक पुरुष सहयात्री भी थे।जिनका नाम साकेत कुमार था। दोनों यात्रियों का रिजर्वेशन कोच नंबर D-4 में सीट नंबर 27-28 था।(RPF constable Rakesh Kumar Ram saved the woman)
चोटिल आरक्षी राकेश कुमार राम को डाक्टर ने उपचार के बाद विश्राम करने के लिए घर भेज दिया है।(Mokama Online)
इस दुर्घटना में बल बाल बची सुमसन कुमारी के पति साकेत कुमार एवं अन्य यात्रियों के द्वारा आरपीएफ आरक्षी राकेश कुमार राम को इस अच्छे कार्य के लिए बहुत ही बधाई दी गई। चोटिल आरक्षी राकेश कुमार राम को डाक्टर ने उपचार के बाद विश्राम करने के लिए घर भेज दिया है।


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।