संघर्ष में साथ देने के वादे के साथ रौशन ने मनाया रक्षाबंधन।
संघर्ष में साथ देने के वादे के साथ रौशन ने मनाया रक्षाबंधन।(Roshan celebrated Rakshabandhan with a promise)
बिहार।पटना।मोकामा।भाई बहन का रिश्ता दुनिया के सबसे मधुर रिश्ते में से एक है।रक्षाबंधन एक ऐसा ही त्योहार है जब बहन अपने भाई को रक्षा सूत्र बाँधती है भाई ताउम्र बहन की सुरक्षा का वादा करता है। भारतीय जनमानस का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है राखी का त्योहार। राखी का तात्पर्य बांधने वाले एक ऐसे धागे से है, जिसमें बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर जीवन के हर संघर्ष तथा मोर्चे पर उनके सफल होने तथा निरन्तर प्रगति पथ पर अग्रसर रहने की ईश्वर से प्रार्थना करती हैं।(Roshan celebrated Rakshabandhan with a promise)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

मोकामा के रौशन भारद्वाज पिछले 14 सालों से सामूहिक रक्षा बंधन का आयोजन कर रहे हैं।(Mokama Online)
मोकामा के रौशन भारद्वाज पिछले 14 सालों से सामूहिक रक्षा बंधन का आयोजन कर रहे हैं।दर्जनों बहनों द्वारा रौशन भारद्वाज को राखी बाँधा गया। सभी ने उन्हें मिठाई खिलाकर मुँह मीठा कराया और रक्षा सूत्र बाँधा।बहनों ने रौशन की लंबी उम्र की दुआ मांगी और जीवन में उनकी सफलता की कामना की।रौशन भारद्वाज ने भी सभी बहनों को उसके सुख दुख में साथ देने का वादा किया।(Roshan celebrated Rakshabandhan with a promise)

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।