मुजफ्फरपुर में पूर्व विधायक के कर्मचारी से 26.45 लाख रुपए लूटे
मुजफ्फरपुर। कानून व्यवस्था को खुला चैलेंज देते हुए मुजफ्फरपुर में लुटेरों ने मंगलवार को एक पूर्व विधायक के कर्मचारी से 26.45 लाख रुपए लूट लिए। घटना जिले के अहियापुर थाना के सहबाजपुर-राघोपुर चौक पर हुई। बाइक सवार अपराधियों ने पूर्व विधायक मुसाफिर पासवान के कर्मचारी मुकेश कुमार सिंह से 26.45 लाख रुपये लूट लिया।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770
अपराधियों ने कर्मचारी को पिस्टल दिखाकर वारदात को अंजाम दिया। बाद में सभी लुटेरे पुराना जीरोमाइल व अहियापुर की ओर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलने पर सिटी एसपी नीरज कुमार घटनास्थल का जायजा लिया और छानबीन की। पुलिस ने कर्मचारी व पूर्व विधायक से भी वारदात की जानकरी ली।
मुकेश ने बाइक की डिक्की में रुपए रखा था। अचानक से लुटेरे आये और उन्होंने पिस्टल दिखाकर मारपीट शुरू कर दी। वे रुपए लेकर वहां से फरार हो गए। पुलिस के अनुसार घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।