मोकामा टाल से लौट रहे मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, एक महिला समेत 2 की मौत।
मोकामा टाल से लौट रहे मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, एक महिला समेत 2 की मौत।(Road Accident of Pickup Coming From Mokama)
बिहार।पटना।मोकामा।कल बुधवार को मोकामा टाल के कर्रा से मजदूरी कर वापस लौट रहे मजदूरों से भरी एक पिकअप वैन पलट गई।पिकअप पलटने से एक महिला मजदूर सहित 2 अन्य मजदूर की मौत हो गई।जबकि आठ मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हैं।(Road Accident of Pickup Coming From Mokama)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

इस दर्दनाक हादसे में एक बुजुर्ग मजदूर तारिणी सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।(Mokama Online)
कल बुधवार को मोकामा टाल से लौट रही मजदूरों से भरी एक पिकअप वैन खगड़िया के मानसी थाना क्षेत्र में एकनिया NH-31 के पास पलट गई।इस दर्दनाक हादसे में एक बुजुर्ग मजदूर तारिणी सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।जबकि एक महिला मजदूर सविता देवी की मौत इलाज के दौरान बेगूसराय के एक अस्पताल में हुई।(Road Accident of Pickup Coming From Mokama)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
आठ मजदूर गम्भीर रूप से घायल हैं।घायलों में से 3 महिला मजदूर भी हैं।(Mokama Online)
सूत्रों से पता चला है कि खगड़िया के मानसी थाना क्षेत्र में एकनिया NH-31 के पास टाल से लौट रहे मजदूरों से भरी पिकअप वैन को पीछे से एक ट्रक ने धक्का मार दिया। धक्का लगते ही पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई।एक महिला मजदूर सहित 2 मजदूरों की मौत अबतक हो चुकी है।आठ मजदूर गम्भीर रूप से घायल हैं।घायलों में से 3 महिला मजदूर भी हैं।(Road Accident of Pickup Coming From Mokama)


मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।


टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।