एसबीआई अकाउंटेंट जितेंद्र कुमार की Road Accident में मौत।

एसबीआई अकाउंट चेंज जितेंद्र कुमार की Road Accident में मौत।

बिहार ।पटना ।नवगछिया। आज शाम नवगछिया के बिहपुर एनएच 31 पर एक कार और ट्रक में हुई भयंकर टक्कर(Road Accident) के कारण कार चालक की मौके पर हुई मौत। दीपुर लड्डू पेट्रोल पंप के पास एक एक कार और शक के बीच में जबरदस्त भिड़ंत हुई जिसमें कार चालक जितेंद्र कुमार जो झंडापुर के एसबीआई ब्रांच में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत थे की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

भागलपुर से झंडापुर कार से ही ड्यूटी पर आते जाते थे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जितेंद्र कुमार रोजाना भागलपुर से झंडापुर कार से ही ड्यूटी पर आते जाते थे। आज जब वह अपनी कार से बैंक के लिए आ रहे थे तो बिल्कुल लड्डू पेट्रोल पंप के पास उनकी कार एक ट्रक से टकरा(Road Accident) गई जिसमें घटनास्थल पर ही ईनकी मौत हो गई। खगरिया की ओर से आ रही ट्रक ने जितेंद्र कुमार की गाड़ी को इतनी जोर से टक्कर मारी की कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई ।

Road Accident
Road Accident

लोगों की मांग है तो जितेंद्र कुमार बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे। (नीतीश कुमार की रिपोर्ट)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

मोकामा बाजार में उतरे आधुनिक ठग (Fraud), महिलाओं को बनाते हैं शिकार, आज 2 लाख की ठगी।

-विज्ञापन-

Mokama ,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!