मोकामा में अनियंत्रित कार ने चार को रौंदा, दो की मौत

मोकामा। मोकामा के हाथीदह थाना क्षेत्र के दरियापुर में बुधवार रात घटित एक सड़क हादसे में दो युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दोअन्य लोग घायल हो गए जिसमें एक को उपचार के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही दरियापुर और औंटा गांव में चीत्कार मच गया। गांव के दो युवकों की मौत और दो के घायल होने से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया।

हाथीदह थानाध्यक्ष रवि रंजन के अनुसार सड़क हादसा रात करीब 11 बजे हुआ। दरियापुर में सड़क किनारे शादी के काम को लेकर कुछ युवक काम कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त रही कि दरियापुर निवासी नरेश प्रसाद के बेटे सोनू कुमार और औंटा निवासी परमानंद दास के पुत्र आकाश ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं दो अन्य कामगार युवक घायल हो गए जिनका उपचार चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं घटना के बाद कार चालक वहां से फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!