राजद का नारा, नई सोच नया बिहार, युवा सरकार अबकी बार
पटना।राजद ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ने बाकायदा इसके लिए नारा भी तैयार किया है। पटना में राजद कार्यालय के बाहर विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर बड़ा पोस्टर लगाया गया है।
पोस्टर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तस्वीर के साथ लिखा है- नई सोच नया बिहार, युवा सरकार अबकी बार। पोस्टर पर राजद के किसी अन्य सक्रिय बड़े नेता की फ़ोटो नहीं है। ना ही तेज प्रताप यादव की तस्वीर है।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770,9743484858
यह पहला मौका है जब तेजस्वी यादव अपने बलबूते पार्टी को सीधे चुनाव मैदान में उतार रहे हैं। उनके पिता लालू यादव रांची की जेल में हैं जबकि माँ राबड़ी देवी की राजनीतिक सक्रियता कम हो गई है। वहीं भाई तेज प्रताप भी मुख्य धारा की राजनीति से दूर ही रहते हैं।
पिछले कुछ समय में राजद के कई बड़े नेताओं ने पार्टी छोड़ा है। विशेष कर रघुवंश प्रसाद के राजद छोड़ने और कई विधायकों के जदयू में शामिल होने से पार्टी कमजोर हुई है।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।