लालू से मिलने जा रहे थे रांची लेकिन दो राजद नेताओं की हो गई मौत
पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मिलने रांची जा रहे राजद नेताओं की कार 29 अगस्त को जीटी रोड पर दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी। राजद नेता बीजेन्द्र यादव की मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि मंगलवार सुबह एक अन्य नेता की उपचार के दौरान मौत हो गई।
-विज्ञापन-

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 9990436770,9743484858
सहरसा से राजद नेताओं का एक दल रांची जा रहा था। ये लोग वहां लालू यादव से मिलने वाले थे। सूत्रों के अनुसार बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इनके बीच बातचीत होनी थी। हादसे में घायल तीसरे नेता छोटे लाल को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
वहीं घायल सहरसा के सौरबाजार के पूर्व प्रमुख और राजद नेता योगेन्द्र राम को प्राथमिक उपचार के बाद बरही अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया था। बाद में उनका उपचार रिम्स में चल रहा था। 11 दिनों के इलाज के बाद जब वे रिम्स से डिस्चार्ज होकर वापस सहरसा लौट रहे थे तभी रास्ते में उन्हें हार्ट अटैक आया और मौत हो गई।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।