तेजस्वी यादव पर टिकट के बदले 50 लाख मांगने का आरोप लगाने वाले की हत्या

तेजस्वी यादव पर टिकट के बदले 50 लाख मांगने का आरोप लगाने वाले की हत्या
पूर्णिया। पूर्णिया में टिकट के दावेदार राजद नेता शक्ति मलिक की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। शक्ति की पत्नी ने अब आरोप लगाया है कि राजद के ही कुछ नेताओं ने उनके पति की हत्या की है।

कुछ दिन पूर्व शक्ति मलिक का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें मलिक ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर टिकट के बदले 50 लाख रुपए मांगने और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने की बात कही थी। अब शक्ति की हत्या के बाद कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं।

उसकी पत्नी ने साफ तौर पर आरोप लगाया है कि विधानसभा चुनाव में टिकट दावेदार होने के कारण ही राजद के कुछ नेताओं के इशारे पर शक्ति की हत्या की गई है। पत्नी का कहना है कि तीन लोग मुंह बांधकर घर में घुसे और ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। जब वह बाहर निकली तो हमलावर उसे धकेल कर फरार हो गए।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!