राजद भाजपा ने मिलकर घेरा बिहार सरकार, यूपी चुनाव के बाद बदल रहे समीकरण।

राजद भाजपा ने मिलकर घेरा बिहार सरकार, यूपी चुनाव के बाद बदल रहे समीकरण।(Mokama Online)

बिहार।पटना।देश में पांच राज्यों में हुए चुनाव के नतीजे आ गए है।चार राज्यों यूपी,गोवा,उत्तराखंड और मणिपुर में फिर से भाजपा की सरकार जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है।अब देश भर में राजनीतिक समीकरण बनने और बिगड़ने का खेल भी शुरू हो गया।(RJD BJP Alliance)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

RJD BJP Alliance
विज्ञापन

राजद और भाजपा भी अब बिहार सरकार को मिलकर घेरने में गुरेज नहीं करते।(Mokama Online)

बिहार में एक दूसरे के परस्पर विरोधी रहे राजद और भाजपा भी अब बिहार सरकार को मिलकर घेरने में गुरेज नहीं करते।आज बिहार विधानसभा में राजद के भाजपा के विधायकों के बीच एकजुटता देखने को मिली।मामला विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा से जुड़ा हुआ था।लखीसराय के इस मामले पर विधान सभा का प्रश्नकाल 40 मिनट तक स्थगित रहा।(RJD BJP Alliance)

RJD BJP Alliance
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

राजद सदस्यों के समर्थन में भाजपा के सदस्यों ने भी राजद के साथ हंगामा करना शुरू कर दिया।(Mokama Online)

सबसे पहले राजद के सदस्यों ने सदन में इस मुद्दे को उठाया।राजद सदस्यों के समर्थन में भाजपा के सदस्यों ने भी राजद के साथ हंगामा करना शुरू कर दिया।दोनों दलों द्वारा कहा गया की यह विधायिका के अपमान का मुद्दा है।सरकार इस मामले पर घोर लापरवाही बरत रही है।(RJD BJP Alliance)

RJD BJP Alliance
विज्ञापन

लखीसराय में डीएसपी और थानेदार ने विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के साथ बदतमीजी की थी।(Mokama Online)

राजद की ओर से भाई वीरेंद्र,भाजपा की ओर से हरिभूषण ठाकुर ,संजय सरावगी सहित कई विधायक इस विरोध प्रदर्शन में शामिल थे।लखीसराय में डीएसपी और थानेदार ने विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के साथ बदतमीजी की थी।विधान सभा अध्यक्ष ने यह नियमन दिया था की जबतक जांच पूरी न हो डीएसपी और थानेदार को कार्यमुक्त रखा जाय।अब तक डीएसपी और थानेदार पर कार्यवाई को लेकर सदन में 4 बार मुद्दा गूंज चुका है।

माही क्लिनिक
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

Mokama Online
विज्ञापन
Mokama Online
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!