एक और पूरी दुनिया महामारी से परेशान है वन्ही दूसरी ओर बिहार महामरी के साथ साथ बाढ़ जैसे आपदा से भी परेशान है.बूढी गंडक के तट बंध में 3 जगह रिसाव है जिसके वजह से बेगुसराय पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है . बुढ़ी गंडक का जलस्तर जहां खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, वहीं गंगा का जलस्तर बढ़ने से तेज कटाव भी हो रहा है.प्रशासन और स्थानीय ग्रामीण चौकन्ने हो गये हैं ,दोनों ने मिलकर सुबह तक मिट्टी के भरे बोरे लगाकर फिलहाल कटाव पर काबू पा लिया है.
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने सोमवार की शाम तीनों जगहों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बेगूसराय के खोदावंदपुर प्रखंड में तटबंध में रिसाव की जानकारी मिली थी. इसमें बिदुलिया, चेरिया बरियारपुर के बसही, आकोपुर, और नीमा चांदपुरा इलाके शामिल हैं.डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा है कि ” बुढ़ी गंडक खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। बांध की निगरानी की जा रही है लोगों को डरने की जरूरत नहीं है लेकिन सावधानी बरतने की जरूरत है। 24 घंटे जेनरेटर के सहारे बांध पर रिसाव स्थल पर निगरानी की जा रही है”.बलिया प्रखंड के विशनपुर दियारा में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इससे दियारा इलाके में कटाव से लोगों के कई एकड़ खेत पानी में डूब गए हैं. डीएम ने कहा कि गंगा के कटाव को रोकने के लिए भी जिला प्रशासन हर संभव कार्य कर रही है.
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।