फिलहाल बारिश से राहत की संभवना नहीं, जानिए अपने क्षेत्र का हाल
पटना। बिहार के उत्तरी एवं पूर्वी भाग में हवा का कम दबाव का क्षेत्र बने रहने के कारण पूरे राज्य में अगले 24 से 48 घँटे तक झमाझम बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार बिहार के अधिकांश हिस्सों में 28 अक्टूबर तक बारिश की संभावना है। हालांकि बारिश का यह दौर कुछ इलाकों में 29 अक्टूबर तक चलता रहेगा। लेकिन 48 घन्टे बाद बारिश में कमी आएगी।
विभाग का कहना है कि पश्चिम बिहार से पूर्वी बिहार की ओर निम्न दबाव का क्षेत्र शिफ्ट कर गया है। साथ ही चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र समुद्र तल से 3.1 किमी की ऊंचाई पर है। मानसून की अक्षीय रेखा भी पूर्वी बिहार पर बने कम दबाव के क्षेत्र से होते हुए पूर्वोत्तर भारत तक बनी हुई है। इन मौसमी सिस्टम की वजह से पूर्वी बिहार में कुछ जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
ऐसे में पश्चिम चंपारण से लेकर नेपाल के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों और गंगा के तटीय जिलों में बारिश होगी। पटना, लखीसराय, शेखपुरा, जमुई में भी बारिश होगी। हालांकि गया, औरंगाबाद आदि दक्षिण बिहार के जिलों को बारिश से मामूली राहत मिलने की संभावना है।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।