मोकामा में धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस।(Republic Day Celebration Mokama Online News )
बिहार। पटना।मोकामा।मोकामा के सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं में धूम धाम से मनाया गया 74वाँ गणतंत्रव दिवस। मोकामा प्रखण्ड कार्यालय में प्रखण्ड प्रमुख भवेंद्र कुमार ने, डॉ वैद्यनाथ शर्मा रेफरल अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर डॉ पंकज कुमार ने, मोकामा थाना में थानाध्यक्ष रामप्रीत कुमार ने और मोकामा नगर परिषद कार्यालय में नीलेश कुमार ने झंडोतोलन किया।(Republic Day Celebration Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

इस अवसर पर सभी भवनों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। (Mokama Online)
इस अवसर पर सभी भवनों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। मोकामा थाना परिसर को तिरंगे बैलून से सजाया गया था।जो देखने में काफी खूबसूरत लग रहा था।इस अवसर पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, अंचलाधिकारी ज्ञानानंद ,थानाध्यक्ष रामप्रीत कुमार ,मेडिकल प्रभारी डॉ पंकज कुमार,सभापति नीलेश कुमार, उप सभापति नीतू देवी, सहित सभी वार्ड पार्षद भी मौजूद थे।(Republic Day Celebration Mokama Online News)
इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।(Mokama Online)
नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद झुना देवी ने एक नई परम्परा की शुरुआत करते हुए वार्ड नं 13 के श्रीकृष्ण पार्क में झंडोतोलन किया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।(Republic Day Celebration Mokama Online News)
गणतंत्रव दिवस के अवसर पर बच्चों में काफी उत्साह था। (Mokama Online)
गणतंत्रव दिवस के अवसर पर बच्चों में काफी उत्साह था। जगह जगह तिरंगा हाथों में लेकर जब वो रास्ते पर चल रहे थे तो वातावरण देशभक्ति का हो गया था। शहर के व्यवसायिक परिसर में भी लोगों ने तिरंगा लगाया हुआ था। मोकामा के चौक चौराहे सहित सभी मुख्य स्थलों पर तिरंगा फहराया गया। दिन भर देशभक्ति गीतों से गुलजार रहा मोकामा।(Republic Day Celebration Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-नए थानाध्यक्ष को दिया 50 रुपये घूस कहा हम तो 50 रुपये ही देते हैं साहब।
ये भी पढ़ें:-मोकामा में पदस्थापित क्लर्क को DM ने दी जबरिया रिटायरमेंट की सजा
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।